पैंट में हाथ डालता है,प्राइवेट पार्ट में उंगली..बिहार मुजफ्फरपुर स्कूल टीचर कासिफ के खिलाफ नाबालिग छात्राओं ने की शिकायत,
बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चियों का शोषण, बच्चियों के प्राइवेट अंगों को छूने और उनके साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में काशिफ राजा नाम के शिक्षक के ऊपर शिकायत हुई है! पुलिस आरोपित को तलाश करने का प्रयास कर रही है!

बिहार मुजफ्फरपुर : यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियरा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक स्कूल का है, मामले की जानकारी होने के बाद एसडीएम ने कहा कि केस की जांच करवाई जा रही है!
इस समय आरोपित फरार है उसे खोजने की भी कोशिश की जा रही है, जानकारी के मुताबिक छात्रों ने काशिफ की हरकतों से तंग आकर अपने परिजनों से शिकायत की! बाद में यह मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा और फिर एसडीएम तक!
छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने न केवल उनके साथ अश्लील हरकतें की, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी की,बच्चियों के अनुसार काशिफ उनके पैंट में हाथ डालता था, और कई कई बार तो प्राइवेट पार्ट में उंगली भी डालता!

इसके अलावा वह लड़कियों को धमकाते हुए भी कहता था कि अगर किसी को यह सब बताया तो स्कूल से नाम कटवा दूंगा!
जब काशिफ अंसारी को अपने ऊपर लगे इल्जामों की जानकारी हुई, तो वह कोई बहाना बनाकर फरार हो गया! एसडीएम इस मामले को लेकर कहा है कि यह बेहद गंभीर मुद्दा है, इसकी जांच करवाई जा रही है! इसके लिए स्कूल के प्राचार्य और संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं!
मामले की जांच के बाद पाए जाने पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा! वही BEO प्रेमलता ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह मामला सही पाया गया है! यह एक गंभीर मामला है!
आरोपित के खिलाफ सख्त एक से सख्त एक्शन लिया जाएगा! बताया जा रहा है घटना को लेकर इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है,परिजनों का गुस्सा भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है! सब लोग सिर्फ टीचर को तलाश कर रहे हैं !
उप