लखनऊ से डकैती की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है ,जहां परिजनों को बंधक बनाकर एक घर से लाखों का माल पार कर दिया गया । बदमाशों ने ऊंची इमारत में स्थित घर में दाखिल होने के लिए ऐसी तरकीब अपनाई की पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल ऊंचाई तक पहुंचने के लिए बदमाशों ने मानव श्रृंखला बनाई थी, वह एक के ऊपर एक खड़े होकर घर की छत पर पहुंचते थे।
गौरतलब है की मानव श्रृंखला बनाकर पैरामिलिट्री फोर्स, और स्कूली बच्चों के कर्तब तो आपने खूब देखें और सुने होंगे, लेकिन क्या मानव श्रृंखला बनाकर घर में डकैती चोरी करने वाले गैंग के बारे में सुना है ।लखनऊ पुलिस ने बीते सप्ताह इलाके में व्यापारी के घर में लाखों की डकैती डालने वाले गैंग को पकड़ा है ,पूछताछ की तो पता चला ऊंची इमारत में घुसने के लिए यह गैंग मानव श्रृंखला बनाकर छत पर पहुंचता और फिर घटना को अंजाम देता था ।
फिलहाल गैंग के सरगना समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं । गैंग के छठवें सदस्य की तलाश जारी है, जानकारी के मुताबिक के गुंडबा थाना क्षेत्र के पैकरामऊ गांव में 23 और 24 अप्रैल की रात व्यापारी के घर में बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस ने पड़ताल शुरू की और वारदात को अंजाम देने वाले गैंग सरगना युसूफ खान के साथ-साथ कौशल कुमार नुरुल सैफ और हलीम को गिरफ्तार किया है।