केदारनाथ धाम में बना नया रिकॉर्ड,18 दिन में रिकॉर्ड 5 लाख लोगों ने किया दर्शन

KEDARNATH TEMPLE YATARA:केदारनाथ धाम की यात्रा 2024 में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है!केदारनाथ यात्रा के इतिहास में मात्र 18 दिन में ही 5 लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किए है। जो की एक नया रिकॉर्ड बन गया है । बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं ।प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

UTTARAKHAND केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार बाबा केदार के दर्शन के लिए यात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है।केदार घाटी से लेकर केदारनाथ धाम तक यात्रियों से भरा पड़ा है।इस वर्ष बाबा केदार के दर्शनों के लिए उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं।
और पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं, इसलिए यात्रा में बने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इस बार मात्र 18 दिन में 5 लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं ।
इस बार शुरुआत से लेकर अब तक प्रत्येक दिन 30000 से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।प्रशासन भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। पैदल मार्ग सहित धाम में यात्रियों को शौचालय,विद्युत संचार, रहने वा  खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


इसके अलावा प्रत्येक हेलीपैड,धाम पैदल मार्ग यात्रा, पडाओ और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है ।
यात्रियों की सुरक्षा की पूरी तैयारी यात्रियों को सुरक्षा और सेवा के लिए रूद्रप्रयाग प्रसाशन की ओर से पीआरडी, होमगार्ड पुलिस,एसडीआरएफ,यात्रा मैनेजमेंट फोर्स,डीडीआरएफ के जवानों के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटो को तैनात किया गया है।सोनप्रयाग, गौरीकुंड, पैदल यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों और केदारनाथ धाम में यात्रियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है ।


इस तरह की सुविधा करवाई जा रही है उपलब्ध जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पैदल मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े,खच्चर और उनके संचालकों के कारण यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए निगरानी टीम भी तैनात की गई है, धाम पहुंच रहे यात्री भी बाबा केदार के दर्शन करके खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!