जंगल में पेड़ से बंधी हुई मिली अमेरिकन महिला, 40 दिन से नहीं मिला खाना
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक अमेरिकन महिला पेड़ से बंधी हुई मिली है,पुलिस में महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया है, फिलहाल महिला अभी भी कुछ भी बोलते पाने की स्थिति में नहीं है !
महाराष्ट्र जिले के कराडी जंगल वाले इलाके से एक विदेशी महिला को रेस्क्यू किया गया है,बताया जा रहा है विदेशी महिला अमेरिका की रहने वाली है! पीड़ित महिला को जंगल में एक पेड़ से बांधकर किसी व्यक्ति ने छोड़ दिया था, स्थानीय लोगों ने महिला को देखा पेड़ से बंधे हुए तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी! पुलिस ने महिला को वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल महिला अभी भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है,वहीं असपताल पर महिला का इलाज कराया जा रहा है !!
ग्रामीणों ने दी सूचना पुलिस को सूचना दरअसल पूरा मामला सिंधु दुर्ग जिले का है, यहां पर शनिवार को सुबह कुछ किसानों ने विदेशी महिला को जंगल में पेड़ से बंधे हुए देखा, महिला एक पेड़ से बंधी हुई थी,इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी , सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती है, इसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला को रेसक्यू कर, जंगल से निकाला और पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया!!
पुलिस का कहना है पीड़िता से बयान लेने की कोशिश की गई, लेकिन पीड़िता इतनी कमजोर थी कि वह कुछ भी बोल पाने में सक्षम नहीं थी! किसी तरह से कॉपी पेन देकर महिला से घटना के बारे में लिखवाया गया!जिसके बाद महिला ने कॉपी पेन पर लिखकर घटना की जानकारी दी !
महिला की शादी हुई थी तमिलनाडु के एक शख्स से पीड़ित महिला के लिखित बयान के मुताबिक उसने तमिलनाडु के एक शख्स से शादी की थी! उसके पति ने उसे इंजेक्शन लगाया और फिर उसे यहां लाकर जंगल में उसे पेड़ से बांध दिया! उसके बाद उसका पति वहां से भाग गया! और महिला को वहीं पर छोड़ दिया, महिला ने पुलिस को लिखित बयान में बताया कि वह 40 दिन से पीना खाना खाये जंगल में थी ! पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला काफी कमजोर है, पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए तीन टीम में बनाई है, इनमें से एक टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हो चुकी है!