दो युवक कावड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे,गंगा जी के सामने लगाया हर हर महादेव का जयकारा,और चीखने लोगों के लोग
Kanwar Yatra Haridwar News: दो युवक हरिद्वार में गंगा घाट पर पहुंचते हैं, दोनों ने गंगा जी के सामने हर हर महादेव का जयकारा लगाया! और नदी में डुबकी लगाई ,देखते ही देखते चीख पुकार मचने लग गई, आईए विस्तार से जानते हैं मामला
हरिद्वार कावड़ यात्रा 22 जुलाई से प्रारंभ हो गई है! भगवान शिव के भक्त कंधों पर कावड़ उठाएं जय भोले की जयकारों के साथ गंगाजल लेने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच रहे हैं! कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हैं, भक्त लोग गंगा नदी पहुंचकर जल भरकर ला रहे हैं, ऐसे में गंगा के घाटों पर भारी भीड़ झूठ रही है! इसीलिए दो दिन दो युवक हरिद्वार में गंगा घाट पर पहुंचते हैं!दोनों ने गंगा जी के सामने हर हर महादेव का जयकारा लगाया, और नदी में डुबकी लगाई देखते ही देखते लोगों की चीख पुकार मचने लग गई!
कावड़ यात्रा मेले की शुरुआत होते ही हरिद्वार में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है! सरकार ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से तमाम इंतजाम किए हैं!उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था के समेत अन्य विशेष प्रकार के इंतजाम किए गए हैं!

गंगा के घाट पर एसडीआरएफ समेत पुलिस बल भी तैनात है!गंगा में गहरे पानी की तरफ रस्सियां और लोहे की चेन बांधी गई है! जिससे की नहाते वक्त कोई व्यक्ति गहरे पानी में डूब ना जाए!
लेकिन सोमवार को गंगा नदी में दो कांवरिया डूबने लगे, उत्तराखंड पुलिस ने हर साल की तरह इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार में एसडीआरएफ टीम को तैनात किया है! यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर विशेष रूप से तैनात किया है
एसडीआरएफ की टीम !
एसडीआरएफ के मुताबिक 22 जुलाई को हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवरिया अनियंत्रित होकर गंगा की तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा, कांवड़िया को बहते देख मौके पर मौजूद एसडीआरएफ टीम के सदस्यों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी!
कड़ी मशक्कत के बाद डूबते हुए युवक को बचा लिया गया है! और उसे सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया है !एसडीआरएफ की टीम आशिक अली और शिवम ने युवक की जान बचाई!
दूसरी ओर बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था, उसे बहता हुआ देख लोगों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया, एसडीआरएफ की टीम ने बहते हुए व्यक्ति को रेस्क्यू किया!और उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया!