GOLD PRICE FALL : 14 दिन में ₹4000 सस्ता हुआ सोना….कितने घटे दाम जानिए लेटेस्ट रेट

पिछले कुछ समय से गोल्ड के दाम में खूब गिरावट हुई है। मंगलवार को भी इसके दाम में ₹500 से ज्यादा की कमी आई है ।सोना एमसीएक्स पर ₹70000 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी के भाव में ₹1200 से ज्यादा की गिरावट आई है चांदी के भाव एमसीएक्स पर 81280। रुपए प्रति किलो थे वही 16 अप्रैल से तुलना करें तो गोल्ड रेट में करीब ₹4000 की कमी आई है।
कल कितना था सोने का भाव इससे पहले सोमवार को एमसीएक्स पर सोना जून वायदा के लिए 71602 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का दाम 71500था. सिल्वर की कीमत मामूली गिरावट आई थी जो 82483 रुपए प्रति किलो था .शुक्रवार को 1 किलो चांदी का भाव 82496 था
सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमत: आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES.COM के मुताबिक मंगलवार सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर 71675 रुपए पहुंच गए हैं। वहीं 916 यानी 22 कैरेट प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना ₹65918 रुपए का हो गया है। इसके आवास 750 प्योरिटी वाले 18 कैरेट सोने के दाम ₹53972 है ,585 प्योरिटी वाला गोल्ड 14 कैरेट मंगलवार को सस्ता होकर 42 हजार 98 रुपए हो चुका है इसके अलावा 1 किलो चांदी 80हजार47 रुपए है।
अप्रैल में इतने बढे दाम गौरतलब है कि 16 अप्रैल को एमसीएक्स पर सोने चांदी के भाव अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए थे सोना74000 के करीब कारोबार कर रहा था जबकि चांदी के दाम 85000 प्रति किलो से ज्यादा थे ।अप्रैल महीने में गोल्ड के दाम में ₹6000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी ।वहीं चांदी के दाम में करीब ₹9000 का इजाफा हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!