नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि हमारे घर का बिजली का बिल कम हो जाए!लेकिन ऐसा होता नहीं है!आपके साथ भी ऐसा हो रहा है! तो आप मानसिक तौर पर अब सुकून में नहीं है !
बिजली का बिल ज्यादा आने से आपके पूरे महीने का बजट भी गड़बड़ा जाता है!और आपके उधारर मांगने पर मजबूर होना पड़ सकता है! इसलिए हम आपके लिए बिजली का बिल कम करने के कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं!
जो आपके बिजली के बिल को कम करने में मदद करेंगे!बिजली का बिल काम आएगा,तो फिर एक टेंशन खत्म हो जाएगी ,साथ ही आपके पैसे भी भी बचेंगे!और आपका दिमाग भी शांत रहेगा!
दरअसल हम सभी अपने घरों में कई ऐसे इलेक्ट्रिक सामान का इस्तेमाल करते हैं, जो बिजली की खपत बहुत ज्यादा करते हैं! तो अगर आप वाकई बिजली बचाना चाहते हैं, तो आपको इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए !
अगर पूरी तरह बंद नहीं कर सकते हैं, तो इस्तेमाल का टाइम कम कर दीजिए!फिर आप देखिए आपके बिजली का बिल अपने आप ही कम होने लगेगा!

बिजली का बिल कम करने के लिए ,आप कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं,जो आसानी से हो सकते हैं!
बिजली का बिल बचाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह समझना है की जरूरत के हिसाब से ही चीजों का इस्तेमाल करना है!
यानी अगर आप रूम से बाहर जा रहे हैं तो फैन और लाइट जरूर बंद करें!
पंखे और AC सबसे ज्यादा बिजली कंज्यूम करते हैं! अगर आप अच्छी कंपनी के पंखे और AC लगवाते हैं, तो आपका बिजली का बिल अपने आप काम हो जाएगा!
पुराने फैन को हटाकर, नये Blds फैन लगाए
अगर आपके घर में पुराने फैन लगे हुए हैं तो आपको इन्हें तुरंत बदल देना चाहिए! क्योंकि यह फैन 140 वाट के होते हैं !
जबकि बाजार में नई टेक्नोलॉजी के Blds फैन आ गए हैं,जो 40 वाट के होते हैं ! और इनमें बिजली का बिजली का खर्च बहुत कम हो जाएगा!

इनवर्टर एसी का करें उपयोग: अगर आपके घर में नॉर्मल विंडो या स्पिल्ट ऐसी है, तो आपको इसे हटाकर तुरंत इनवर्टर एसी लगवा लेना चाहिए! इनवर्टर एसी से बिजली का बिल कम होता है, आपको बता दे इनवर्टर एसी में ऐसा सिस्टम दिया गया है ,जो बिजली की खपत कम करता है!
गर्मियों में घर को पूरी तरह बंद रखें: खिड़की पर पर्दे भी अच्छी तरह से लगाए ,इससे आपको ACऔर कूलर काम चलाना पड़ेगा!
फ्रिज का रखरखाव सही तरीके से करने पर भी आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं,फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा देर तक खुला ना रखें,और उसके ऊपर सामान रखने से बचें!

आप घर पर आपके घर में जो भी इलेक्ट्रिक की चीजें लाएं तो जरूर देखें कि वह कितना एनर्जी एफिशिएंट है !और इसकी स्टार रेटिंग चार या पांच होनी चाहिए!
साथ ही इसके अलावा आप Ac को 24 डिग्री पर ही चलाएं! साथ ही आम ट्यूबलाइट की बजाय एलइडी का इस्तेमाल करें!
Reduced Electricity Bill