Extreme Heat In Eastern Upपुर्वी यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, दिन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है ,तापमान में उछाल का असर दिमाग पर भी पड़ रहा है ।धूप में काम कर रहे लोगों के दिमाग का पानी सूख जा रहा है।
इसे वाटरशेड इनफाक्ट कहते हैं ,इसके मरीज इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में ऐसे मरीज हीट स्ट्रोक की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इन मरीजों को जबरदस्त डिहाइड्रेशन की समस्या रह रही है। इसके अलावा उनमें इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगड़ा मिल रहा है ।मरीजों को चक्कर आ रहे हैं, उनके आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है, शरीर की ताकत छिन जाती है।
सोडियम और पोटेशियम हो जाता है कम: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डॉक्टर त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि शरीर में तेजी से पसीना निकलने से इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे शरीर में सोडियम और पोटेशियम काम हो जाता है। इससे खून की बारीक धमनियों में सूजन आ जाती है, इसी वजह से धमनियों से खून की आपूर्ति रुक जाती है, जिस हिस्से में आपूर्ति रूकती है, वहां पर दिमाग को स्थाई क्षति हो जाती है ,इलाज से इसका प्रभाव कम हो जाता है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं होता है
खून की सकरी धामनिया हो जाती है चोक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि वाटरशेड इंपैक्ट से में दिमाग की बारीक धमनियों में खून की आपूर्ति रुक जाती है इसी वजह से धमनियों में सूजन और क्लार्टिंग होती है दरअसल तापमान जब 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है उसे दौरान धूप में लंबे समय तकखड़े रहने या काम करने से यह समस्या होती है तेज धूप में देर तक खड़े होने के कारण शरीर में रक्त बहुत तेज हो जाता है शरीर के अंदर इन्फ्लेमेशन बढ़ जाता है खूब पसीना निकलता है
अभी कुछ दिन गर्मी से राहत के आसार नहीं पूर्वी यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है दिन और रात का तापमान सामान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है मंगलवार को भी मौसम बेहद गर्म रहा सुबह से ही तेज रफ्तार से कछुआ चली मंगलवार को बचाव हवा की अधिकतम रफ़्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी दिन चढ़ने के साथ सूरज के तेवर तक हुए मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा या सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है बुधवार को रात का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को गर्मी के साथ तेज हमारी भी चलेंगे अभी कुछ दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं