Aaj ka Rashifal:4 अगस्त 2024 रविवार भगवान सूर्य देव जी की कृपा से आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार,
राशीफल: 4अगस्त 2024 आज का राशिफल आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहेगा! वहीं कुछ राशियों के जातकों के लिए आज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है !
Aaj Ka Rashifal:
Aaj ka Rashifal: आज का राशिफल आज यानी रविवार 4अगस्त 2024 का दिन कुछ राशि वालों के लिए सुख शांति लेकर के आने वाला है!वहीं कुछ राशियों के लिए आज का दिन परेशानी भरा साबित होने वाला है!ऐसे में जान लेते हैं आज सभी 12 राशियों का राशिफल! देखते है आज कौन-कौन सी राशिया खुशियां मनाएगी और कौन-कौन सी राशियों को आज गम का सामना करना पड़ेगा।
आज का राशिफल
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए आज का दिन
आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा, आज आपको वाणी और व्यवहार संयमित रखने की सलाह है। जिसे आप अपना हितैषी समझकर व्यक्तिगत सुख दुख में शामिल करेंगे, वही आपके साथ धोखा करेगा, जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में खटास आएगी।
महिलाए विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा अन्य की गलती का आरोप भी आपके ऊपर आएगा। नौकरी पेशा लोगो से अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे बड़ी चूक हो सकती है, सतर्क रहें।
व्यवसायी वर्ग को भविष्य के लिये बड़ा सौदा मिलने की संभावना है किसी अपरिचित से भी विवेक से पेश आये आज अनजान लोगों से ही लाभ आसार है।
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन, आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा, आज आपको घर एवं बाहर अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम करना पड़ेगा, धन की आमद तो आज अनिश्चित रहेगी,लेकिन सार्वजिनक क्षेत्र पर मान सम्मान में वृद्धि अवश्य होगी।
महिलाए घरेलू कार्यो को जल्दी पूरा कर बाहर घूमने की योजना में रहेंगी, लेकिन कोई ने काम आने से समय नही मिल सकेगा।
काम-धंधा सामान्य रहेगा धन प्राप्ति की संभावना बनते बनते आगे के लिये टलेगी। लेकिन आवश्यकता पूर्ति लायक हो ही जाएगी। आज मन चंचल भी रहेगा संगीत कला आदि में रुचि दिखाएंगे। धर्म कर्म करते समय मन एकाग्र नही रहेगा।
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन
आज का दिन आपके भविष्य का निर्धारण करेगा, दिन के आरंभ में आलस्य के कारण किसी आवश्यक कार्य मे विलंब होगा, निरस्त भी हो सकता है।इसके बाद ही स्वभाव में गंभीरता आएगी।
ध्यान रखें आज की मेहनत तुरंत लाभ नही देगी, लेकिन आने वाले कल धन लाभ आशा से अधिक हो सकता है। आज आपके अधिकांश कार्य अंतिम चरण पर पहुचकर किसी कमी के कारण आगे के लिये टलेंगे।
धन की आमद के लिये किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन पूर्व में किये गलत व्यवहार के कारण सहयोग मिलने में परेशानी आएगी।
सरकारी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य संध्या से पहले करले कल धन को छोड़ अन्य कोई कार्य सफल नही होगा
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन,
आज के दिन भी आपको अनुकूल वातावरण मिलने से मन के अनुसार कार्य कर सकेंगे, दिन के आरम्भ में किसी कार्य को करने की जल्दी में गलती कर पछतायेंगे, पर मध्यान बाद का समय आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा।
काम धंदे में अन्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ लाभ के नए मार्ग बनाएंगे, पूर्व में की मेहनत के कारण इसके हकदार भी आपही रहेंगे।
धन की आमद आज थोड़ी मात्रा में लेकिन कई साधनों से होगी। आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनने से सुखोपभोग की मानसिकता बढ़ेगी।
घर के बुजुर्गों से घर के बजट को लेकर विचारों में भिन्नता रहेगी। केवल पिता को छोड़ अन्य सभी परिजनों को लुभाने में सफल रहेंगे
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन, आज का दिन बीते कल की तुलना में उदासीन रहेगा, दिन के आरम्भ से ही कार्यो में लापरवाही बरतेंगे। दिनचर्या भी आज धीमी गति से चलेगी।
धन संबंधित मामले दिमाग मे बैठे रहने पर भी आज परिस्थिति ज्यादा लाभदायक नही रहने के कारण मन को संतोष देना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय सामान्य रहेगा,फिर भी धन की आवक में कमी आएगी।
उधारी के व्यवहारों को लेकर मन मे चिंता रहेगी, सामर्थ्य होने पर भी चुकाने में आनाकानी करेंगे! जिससे छवि खराब हो सकती है।
घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा परिजन भविष्य की योजनाओ पर विचार करेंगे लेकिन एकराय ना होने से योजना बनते बनते ढीली पड़ेंगी। पिता से भी आंतरिक मतभेद होंगे
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा लेकिन दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे,जिसके फलस्वरूप बजट प्रभावित होगा।
सेहत आज सामान्य रहेगी, लेकिन पुराने रक्त अथवा चर्म रोग की समस्या फिर से बन सकती है। कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे
लेकिन मध्यान बाद धन की आवश्यकता पड़ने पर स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी। आज समय पर कोई काम।नही आएगा धन के व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे।

Post Views: 66 जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: हर साल क्यों 15 दिन के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ?(एक रहस्यमयी और आध्यात्मिक कथा 📖 भारतवर्ष की विविध धार्मिक परंपराओं…

Post Views: 373 पंचक क्या होता है और क्यों लगता है? जानिए जून 2025 में पंचक कब से कब तक रहेगा हिंदू धर्म और ज्योतिष में समय का बहुत ही…

Post Views: 116 आज का राशीफल: 14 जून 2025 आज का राशिफल आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहेगा! वहीं कुछ राशियों के जातकों के…

Post Views: 59 आज का राशीफल: 13 जून 2025 आज का राशिफल आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहेगा! वहीं कुछ राशियों के जातकों के…

Post Views: 34 “क्या आपने कभी किसी साँप को खुद-ब-खुद मरते हुए देखा है?”“न गाड़ी से कुचला गया हो, न किसी ने मारा हो, फिर भी वो शांत एक कोने…

Post Views: 148 आज का राशीफल: 12 जून 2025 आज का राशिफल आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद ही अच्छा रहेगा! वहीं कुछ राशियों के जातकों के…

Post Views: 152 11 जून 2025, बुधवार का दिन, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी। इस दिन कुछ राशियों के लिए विशेष शुभ योग बन रहे हैं, जबकि कुछ…

Post Views: 161 इंदौर, 9 जून 2025 – एक शादी, एक हनीमून ट्रिप, और फिर अचानक पति की हत्या। यह कोई वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राजा…

Post Views: 122 RCB होगी IPL 2026 से बैन? कैसे और क्यों BCCI ले सकता है बड़ा फैसला; यहां जानें पूरी कहानी नई दिल्ली:IPL 2026 को लेकर अब तक की…