Aaj Ka Rashifal : महादेव की कृपा आज के दिन इन राशियों पर बनी रहेगी, बन जायेंगे बिगड़े काम, पूरी होगी मनोकामना

Aaj ka Rashifal आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और सोमवार का दिन है, द्वादशी तिथि आज रात 12:20 तक रहेगी आज सुबह 9:11 तक सौभाग्य योग रहेगा !
उसके बाद शोभन योग लग जाएगा साथ ही आज रात 12:06 तक अश्वनी नक्षत्र रहेगा! इसके अलावा भी 1 जून को हरसल वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यानी आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा !और किन उपायों से आप आज के दिन को बेहतर बना सकते हैं!
मेष राशि मेष राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है! आज इस राशि के लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, मेष राशि वालों के लिए आज आर्थिक लाभ मिलेगा! आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा!
सही दिशा में मेहनत करेंगे जिससे ज्यादा काम निपटा लेंगे! आज आपको किसी संस्था द्वारा सम्मानित किया जा सकता है! नौकरी पेसा लोगों के लिए आज आपका प्रमोशन हो सकता है !
शुभ रंग नीला
शुभ अंक 6
वृषभ राशि वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन अचानक धन लाभ करा सकता है! जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो जाएगा! अगर आप कोई नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो राहुकाल देखकर ही खरीदें, घर में खुशियों का आगमन होगा! आज आपकी व्यावहारिक प्रवृत्ति को देखकर लोग आपकी प्रशंसा करेंगे! संगीत के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आज फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर आ सकता है ! कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं !
शुभ रंग गुलाबी शुभ अंक 8
मिथुन राशी मिथुन राशि वालों के लिए आज आपकी किस्मत आपके साथ में रहेगी! कारोबार में आ रही दिक्कते आज समाप्त हो जाएंगे! धन लाभ के नए रास्ते नजर आएंगे ! आज किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी जो आपके बिजनेस में आपको काफी फायदा कराएगा! आज दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें! लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे!  शुभ रंग ग्रे शुभ अंक 7
कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा,बिजनेस को लेकर आपको कोई अच्छी डील मिलेगी! कॉलेज में दोस्तों के साथ हंसी मजाक बना रहेगा, साथी के पार्टी करने जाएंगे,इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ईमेल जरूर आएगा ! छात्र अपने करियर को लेकर  सोच विचार करेंगे! किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेंगे! आज आपको स्वास्थ्य से पहले से बेहतर रहेगा!
शुभ रंग नारंगी शुभ अंक दो
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है! आज कोई व्यक्ति आपके करियर के लिए खास हो सकता है! इस राशि के नव विवाहित आज समारोह में जाएंगे,यहां किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जाएगा! किसी ने व्यापार में माता-पिता की राय कारगर साबित होने वाली है! स्टूडेंट का पढ़ाई में मन लगेगा !
शुभ रंग पीला शुभ अंक 6
कन्या राशि कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा, आज आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे। आपका समाज में मान सम्मान पहले से ज्यादा बढ़ेगा! आज आपकी नौकरी में प्रमोशन के चांस बन रहे हैं !ऑफिस में आज सहकारिमों के साथ अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी!आज किसी बिजनेस डील के लिए बाहर जाना पड़ सकता है! धन लाभ के आसार बन रहे हैं !शुभ रंग नीला शुभ अंक9
तुला राशि तुला राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है आज आप अपने प्रतिभा को सही ढंग से निखार पाएंगे आज रात नीति शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए अच्छा परिणाम लेकर के आने वाला रहेगा! आज का दिन आज आप बड़ी से बड़ी समस्या को आसानी से हल निकाल लेंगे! आज अपने स्वास्थ्य का सही ढंग से ध्यान रखें !शुभ रंग बैगनी शुभ अंक 9
वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा अच्छा रहने वाला है! आज आपकी कोई खास इच्छा पूरी होगी!दूसरे शहर में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलने के आसान नजर आ रहे हैं! आज किसी अपरिचित व्यक्ति से बिना वजह के बहस ना करे! आज प्रिय जनों से किसी भी बात को लेकर विचार विमर्श करेंगे! किसी भी समस्या का समाधान मिल जाएगा !
शुभ रंग हरा शुभ अंक 4
धनु राशि धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा! आज आपके छोटे बच्चों को आज पिता से कोई गिफ्ट मिल सकता है !आज घर वालों के साथ कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते हैं! आज धनु राशि वालों के लिए बिजनेस में बढ़ोतरी के चांस बन रहे हैं ! परीवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं !शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करने जा सकते हैं!आपके व्यापार में दोगुना वृद्धि हो सकती है! शुभ रंग लाल शुभ अंक 1
मकर राशि मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा,किसी सुबह समाचार मिलने की योग नजर आ रहे हैं!आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामान्य से बनाने में आप सफल रहेंगे!आज ऑफिस के कार्यों में आपका मन लगा रहेगा! अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं,तो आज समय से पहले पूरा कर लेंगे,लेकिन पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है !शुभ रंग गुलाबी शुभ अंक 3
कुंभ राशि कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा!मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं! आज आपको कोई काम आपका जो बहुत दिनों से रुका हुआ था उस कार्य में आपको सफलता मिल सकती है! ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए!धैर्य के साथ काम करें,इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा!
शुभ रंग सिल्वर शुभ अंक 3
मीन राशि मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा! किसी नई जमीन से संबंधित कोई लेनदेन करने जा रहे हैं, तो पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल जरूर कर ले! आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करें !इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा!
शुभ रंग हरा शुभ अंक 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!