70KM की स्पीड से चलेगी हवाएं,12 राज्यों में खूब बरसेंगे बादल,जाने IMD का ताजा अपडेट

Heavy Rain In India : देश में हीट वेव और लू के बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज़ दी है!12 राज्यों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है! जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी
Mansoon Letest Update: यूपी, बिहार,दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है,जिससे लोगों का हाल-बेहाल है! तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर सुनाई है! केरल में मानसून की एंट्री होने के बाद तेजी से मानसून आगे बढ़ रहा है! जिससे 12 राज्यों में जमकर बारिश होने के आसार हैं!
आईए जानते हैं कौन-कौन से राज्यों में कितनी बारिश होगी!
भारत के मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से फैल रहा है!अगले दो से तीन दिनों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाये चलने लगेगी!और आकाशीय बिजली के साथ जमकर बादल बरसेंगे!कई राज्यों में 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलेंगी! और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है!
किन राज्यों में होगी हल्की से तेज वर्षा: सैटलाइट इमेजरी से पता चला है कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, के रॉयल सीमा प्रांत में तेज गरज और तूफान के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है! जबकि तटीय क्षेत्र आंध्र प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा, लक्षद्वीप, और अंडमान निकोबार दीप समूह ,में रात के समय हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं!
असम मेघालय में कल हो सकती है बरसात असम और मेघालय में भी कल भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं!जबकि उपमहाद्वीप हिमालय, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में जमकर बादल बरसेंगे।
केरल में बारिश का सिलसिला जारी है,जिससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं,और जल भराव हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!