नई दिल्ली.आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे ,ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है ,लेकिन रिंकू सिंह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं ,उन्हें रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में रखा गया है ,जानकारी के मुताबिक मुख्य चयन करता अजीत अगरकर ने टीम चयन से पहले कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात की थी।
1 से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खिलाड़ियों को प्रदर्शन पर चयन करताओ की नजर है ,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो गई है ,दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में संजू सैमसन को चुना गया है ,शुभ्मन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, और आवेश खान को रिजर्व प्लेयर में रखा गया है भारतीय टीम :रोहित शर्मा कप्तान यशस्वी जायसवाल ,विराट कोहली ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव ,संजू सैमसन, शिवम दुबे ,हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ,जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ,मोहम्मद सिराज,
रिजर्व प्लेयर शुभमन गिल ,रिंकू सिंह, खलील अहमद ,और आवेश खान