यूपी के इस शहर में 82 महिलाओं की हुई नसबंदी,81 फिर भी हो गई गर्भवती

सरकारी अस्पताल में नसबंदी कराए जाने के बाद भी गर्भवती होने के मामले अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन 100 में से 99 महिलाएं नसबंदी कराने के बाद भी गर्भधारण कर ले तो यह सरकारी मशीनरी की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगती है ।जी हां अलीगढ़ में 2020 से 2023 के बीच 82 महिलाओं की नसबंदी हुई जिसमें 81 गर्भवती हुई और एक महिला की मृत्यु हो गई ।यह खुलासा हुआ है परिवार नियोजन इन्डेमिनिटी योजना के तहत जारी की गई रिपोर्ट से।
सरकारी अस्पताल में महिला पुरुष नसबंदी कराए जाने पर सरकार की ओर से अलग-अलग धनराशि दिए जाने का प्रावधान है. वहीं अगर नसबंदी के बाद अगर कोई महिला गर्भवती होती है तो उसे ₹60000 मिलते हैं. जिसमें ₹30000 राज्य हुआ ₹30000 केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है .वहीं मृत्यु हो जाने पर ₹200000 मिलते हैं. जिसके लिए परिवार नियोजन इंडिमनिटी योजना के तहत क्लेम किया जाता है .बीते वर्ष में जो नसबंदी हुई उनमें गर्भवती होने व मृत्यु होने के क्लेम को लेकर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद सूची तैयार की गई .
जिसमें बीते 3 साल में कुल 82 दावे स्वास्थ्य विभाग पर पहुंचे ,जिनमें 81 दवे ऐसे थे जिन महिलाओं ने नसबंदी कराई और पुनः निर्धारित समय में गर्भवती हो गई, 100% नसबंदी के केस ग्रामीण अंचल से जुड़े, दो गैर जनपद के, नसबंदी के बाद गर्भवती होने के 100% मामले ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए हैं, वहीं दो केस गैर जनपद के हैं जिसमें दिल्ली गोतम बुद्ध नगर की महिलाओं की नसबंदी तक अलीगढ़ जनपद में हुई, हालांकि यह वह मामले हैं जो शादी होकर अलीगढ़ आई थी
पुरुष व महिला नसबंदी शिविर का होता है आयोजन :स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रूव महिला नसबंदी के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है बीते सालों में महिला नसबंदी के ही मामले बड़े हैं जबकि पुरुष नसबंदी के मामले एक या दो ही आ सकते हैं जबकि 2014-15 में अलीगढ़ पुरुष नसबंदी में यूपी में टॉप पर रह चुका है
बीते सालों में हुई नसबंदी
2023 -24 =6084
2022-23=5240
2021-22 4800
नोट:यह आंकड़े स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हैं.
सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी ने कहा कि महिलाओं की नसबंदी होने के बाद गर्भधारण आशंका की जानकारी दी जाती है ।इसके साथ ही बताया जाता है कि वह क्या सावधानी बरतें और अगर गर्भ ठहरने की स्थिति बनती है तो आशा व डॉक्टर को सूचना दें। 12 सप्ताह में गर्भ गिराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!