Shubh Vivah Muhurt In July 2024: इस वर्ष पुराने सूत्र में बनने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है आमतौर पर भारत में मैं जून के माह में जमकर शादियां होती हैं लेकिन इस वर्ष में और जून के माह में शादी विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है वहीं जुलाई के माह में सिर्फ 7 दिन ही शादी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं जुलाई के माह में शादी विवाह के लिए शाम 7 दिन के ही विशेष मुहूर्त पंचांग में दिए हुए हैं पंचांग और ज्योतिषियों के अनुसार मैं और जून माह में शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं है आईए जानते हैं जुलाई माह में कब किया जा सकता है विवाह और उसके बाद पूरे साल कब है शुभ मुहूर्त
मैं जून माह में शुक्र के अस्त होने के कारण विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है जुलाई माह में शुक्र के उदय के बाद विवाह हो सकेंगे लेकिन इस माह में भी विवाह के लिए मात्र 7 दिन ही शुभ मुहूर्त है जुलाई माह में 9 ,10, 11, 12 ,13 ,14 ,15 तारीख को विवाह के लिए शुभ है अगर जुलाई के अनुसार दोनों में विवाह नहीं होता तो विवाह के लिए नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा नवंबर की पहले इस वर्ष विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं बन रहा है
जुलाई के बाद इस समय होंगे विवाह जुलाई माह के बाद अगस्त सितंबर और अक्टूबर माह में विवाह के लिए कोई शुभ दिन नहीं है। इसके बाद नवंबर और दिसंबर माह में शादियां हो सकेंगी।नवंबर माह में 11 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त है । इस माह में 12, 13 ,16 ,17, 18 ,22, 23 ,25 ,26 ,28 और 29 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त है ।
दिसंबर माह में परिणय सूत्र में बंधने के लिए केवल छह मुहूर्त है । दिसंबर महीने में 4,5,9, 10 ,14और 15 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। इस साल कम मुहूर्त होने के कारण शादी के शुभ मुहूर्त वाले दिनों में जरूरी इंतजाम करने के लिए भारी में मशक्कत करनी पड़ सकती है।