आमी नदी के किनारे रेप,घर से नाराज होकर निकली थी  युवती,मदद के बहाने की वारदात

GORAKHPUR NEWS:गोरखपुर के सहजनवा इलाके के रानुखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है ।शुक्रवार के सुबह 4:00 बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई‌। यूवती के चेहरे और शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की पहचान की कोशिश में जुटी है।
आजमगढ़ के जीयनपुर इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती  गुरुवार की सुबह 7:00 के करीब नाराज होकर घर से निकल गई ,परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, कि इसी बीच एक युवक रास्ते में मिला, उसने घर पहुंचने के लिए कहा, फिर बस में बैठा कर वहां गोरखपुर रोड पर ले आया, रात में युवक ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया, उसके बाद युवक ने नदी किनारे जंगल में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। भोर में युवती गांव में पहुंचकर दरवाजा पीटने लगी ।जब लोग बाहर निकले तो युति को निर्वस्त्र देखकर सन्न रह गए। उसके चेहरे शरीर पर खरोंच के निशान थे ।
ग्रामीणों ने युवती को कपड़े दिए, और तत्काल पुलिस और युवती द्वारा बताए गए परिवार जनों के नंबर पर सूचना दी, पुलिस ने  युवती को उपचार के  लिए CHC भेज दिया .सूचना पर पिता भी थाने पहुंच गए ,घटना की सूचना पर एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ,सीओ गीडा अनुराग  सिंह,  एस ओ  मदन मोहन मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया , अनुराग सिंह ने कहा की पीड़िता के पिता की तहरीर पर अज्ञात पर दुषकर्म का केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!